केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम करोड़ों लोगों को रोजगार उपलब्ध कराकर तथा बड़े उद्योगों की आपूर्ति श्रृंखला बनकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देते हैं। श्री गोयल ने नई दिल्ली में दसवें भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय एमएसएमई स्टार्टअप प्रदर्शनी और सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि एमएसएमई बड़े उद्योगों और कारोबारियों के लिए उपभोक्ता और आपूर्तिकर्ता के रूप में काम करते हैं। उन्होंने कहा कि एमएसएमई पर्यटन और बुनियादी ढांचा विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। श्री गोयल ने कहा कि सरकार गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों के माध्यम से एमएसएमई की मदद कर रही है, जिससे उन्हें विदेशों से अनुचित प्रतिस्पर्धा से सुरक्षा मिलती है।
Site Admin | अगस्त 24, 2024 4:57 अपराह्न | Piyush Goyal
नई दिल्ली में भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय एमएसएमई स्टार्टअप प्रदर्शनी और सम्मेलन
