निर्वाचन आयोग ने नई दिल्ली में चार राज्यों के 373 चुनाव कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण के आठवें बैच की आज शुरुआत की। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से प्रतिभागी अंतिम मतदाता सूची के संबंध में प्रथम और द्वितीय अपील से संबंधित प्रावधानों से परिचित होंगे। प्रशिक्षण प्रतिभागियों की व्यावहारिक समझ को बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। इसमें विशेष रूप से मतदाता पंजीकरण और चुनावी प्रक्रियाओं के क्षेत्र-स्तरीय कार्यान्वयन पर ध्यान दिया गया है। प्रतिभागियों को सूचना प्रौद्योगिकी उपकरणों के उपयोग का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
Site Admin | मई 29, 2025 5:37 अपराह्न
नई दिल्ली में चार राज्यों के 373 चुनाव कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण के आठवें बैच की शुरुआत
