नई दिल्ली नगरपालिका परिषद-एनडीएमसी ने गर्मियों की छुट्टियों के दौरान अपने स्कूलों में नामांकित छात्रों के लिए वैज्ञानिक, कलात्मक, सांस्कृतिक और अनुभवात्मक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई पहलों की शुरुआत की है। इस कड़ी में नगरपालिका परिषद ने नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र-एनएससी के सहयोग से 5 दिवसीय विज्ञान ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया। शिविर में विभिन्न एनडीएमसी स्कूलों के 100 चयनित छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
वहीं, रचनात्मक और सांस्कृतिक शिक्षा को बढ़ाने के लिए एनडीएमसी ने राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इसके अलावा, दिल्ली सरकार की साहित्य कला परिषद और केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के साथ मिलकर नगरपालिका परिषद ने स्कूलों में छात्रों के लिए संगीत, रंगमंच, नृत्य, ललित कलाओं सहित समर्पित कथक और लोक कला कार्यशालाओं पर ग्रीष्मकालीन कार्यशालाएँ आयोजित की। एनडीएमसी ने बताया कि यह प्रयास कला के साथ-साथ छात्रों में रचनात्मकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण लाने में अहम भूमिका निभाते है तथा उन्हें कक्षा से परे ज्ञान के साथ सशक्त भी करते है।