पूर्वोत्तर भारत की जीवंत टेपेस्ट्री और विविध संस्कृति को दर्शाते हुए नई दिल्ली के भारत मंडपम में अष्टलक्ष्मी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। अपनी तरह के पहले इस महोत्सव में ढाई सौ से अधिक शिल्पकार 34 जीआई टैग वाली वस्तुओं सहित अनूठे हस्तशिल्प, हथकरघा और कृषि तथा बागवानी उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। हमारे संवाददाता के अनुसार तीन दिन के इस महोत्सव के एक फैशन शो, डिजाइन सम्मेलन, क्रेता-विक्रेता बैठक का भी आयोजन किया जायेगा। इससे अर्थपूर्ण सह-भागिता का एक मंच मिलेगा जिसका लंबी अवधि में आर्थिक प्रभाव पडेगा।