नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आज दिव्यांगजनों के हुनर को प्रदर्शित करने के लिए स्पेशल हार्मनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जाने-माने गायक अमित कुमार, भाजपा सांसद मनोज तिवारी और कई क्षेत्रों के गणमान्य लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों ने अपने गायन का प्रदर्शन किया जिसने श्रोताओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम का आयोजन गैर सरकारी संस्था-स्पेशल ओलंपिक भारत द्वारा किया गया। संस्था की अध्यक्ष मल्लिका नड्डा ने बताया है कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सभी दिव्यांगजनों के हुनर से सबके सामने लाने के साथ ही समाज में उनके प्रति सम्मान को बढ़ावा देना है।
Site Admin | नवम्बर 17, 2024 7:27 अपराह्न
नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आज दिव्यांगजनों के हुनर को प्रदर्शित करने के लिए स्पेशल हार्मनी कार्यक्रम का आयोजन
