केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने आज नई दिल्ली में राजस्व खुफिया निदेशालय-डीआरआई मुख्यालय की नई इमारत का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजस्व खुफिया निदेशालय राष्ट्रीय आर्थिक मोर्चे पर प्रमुख संरक्षक है।
तस्करी, मादक पदार्थों की तस्करी या अवैध व्यापार जैसे खतरों से देश की रक्षा करने में डीआरआई की भूमिका के बारे में श्रीमती सीतारामन ने कहा कि डीआरआई भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा तंत्र में एक मजबूत कड़ी है।