प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में अंतरराष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (आईएटीए) की 81वीं वार्षिक आम बैठक में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे। यह बैठक कल शुरू हुई और मंगलवार को संपन्न होगी। अंतरराष्ट्रीय वायु परिवहन शिखर सम्मेलन विमानन उद्योग के समक्ष आने वाले प्रमुख मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगा।
इनमें एयरलाइन उद्योग की अर्थव्यवस्था, हवाई संपर्क, ऊर्जा सुरक्षा, सतत विमानन ईंधन उत्पादन, कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन कम करने के प्रयासों के लिए वित्तपोषण और नवाचार इत्यादि शामिल हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान में कहा गया है कि इस कार्यक्रम के दौरान दुनिया भर के नेता विमानन क्षेत्र में भारत की उल्लेखनीय प्रगति और देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान के साक्षी बनेंगे। आईएटीए की पिछली वार्षिक आम बैठक 42 साल पहले 1983 में आयोजित हुई थी।