इस्तांबुल में रूसी वाणिज्य दूतावास ने कहा है कि कल द्विपक्षीय वार्ता के दूसरे दौर में रूस और अमरीका ने सकारात्मक बातचीत के बाद प्रमुख मुद्दों पर आपसी सहमति व्यक्त की है। इसके तहत राजनयिक मिशनों के लिए बैंकिंग तथा अन्य वित्तीय सेवाओं को सुनिश्चित करने पर प्रगति हुई है। दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों ने आगे के विचार विमर्श के लिए रोडमैप तैयार करने पर भी बल दिया है।
रूस के वाणिज्य दूतावास ने एक बयान में कहा है कि दोनों पक्ष अमरीकी अधिकारियों द्वारा जब्त की गई और रूस के स्वामित्व वाली छह राजनयिक अचल संपत्तियों की वापसी के संबंध में आगे की बातचीत के लिए सहमत हुए हैं। इसके अलावा राजनयिक कर्मचारियों के लिए वीजा संबंधी कार्यों और यात्रा नियमों को आसान बनाने पर चर्चा की गई। बयान में यह भी कहा गया है कि रूसी पक्ष ने दोनों देशों के बीच सीधी हवाई उड़ानों को फिर से शुरू करने को बढ़ावा देने का आग्रह किया है।
दोनों देशों के बीच इस वर्ष 27 फरवरी को पहले दौर की वार्ता इस्तांबुल में हुई थी। हाल के वर्षों में अमरीका और रूस ने एक-दूसरे के देशों से कई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है, जिससे उनके राजनयिक मिशनों की प्रभावी रूप से कार्य करने में काफी बाधा आई है।