भारतीय मानक ब्यूरो- बीआईएस, देहरादून की ओर से विकासनगर ब्लॉक के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, बरोटीवाला में मानक चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य ग्रामीण उपभोक्ताओं को गुणवत्ता मानकों, मानकीकरण, आईएसआई चिह्नित उत्पादों और उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूक करना था।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को उत्पादों की गुणवत्ता और मानकों की जानकारी अवश्य होनी चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की, कि वे अपने बच्चों को स्टैंडर्ड क्लब का हिस्सा बनाएं, ताकि एक जागरूक, सशक्त और गुणवत्ता-संवेदनशील समाज का निर्माण हो सके।
बीआईएस देहरादून के निदेशक सौरभ तिवारी ने मानक चौपाल की भूमिका को रेखांकित करते हुए बताया कि यह पहल ग्रामीण समुदाय को गुणवत्ता और उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूक बनाने में एक सशक्त माध्यम है।