देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने रेखीय विभागों को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए निर्धारित कर व गैर कर राजस्व लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य की सेवा, विकास और बुनियादी ढांचे को मजबूती देने के लिए राजस्व प्राप्ति अत्यंत आवश्यक है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय राजस्व संवर्धन एवं अनुश्रवण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि कर चोरी रोकने के लिए प्रभावी निगरानी और क्षेत्रीय निरीक्षण जरूरी हैं ताकि राजस्व की हानि रोकी जा सके।
बैठक में बाट-माप, खनन और परिवहन विभाग को प्रवर्तन गतिविधियों को तेज करने तथा विद्युत और जल संस्थानों को कनेक्शनों का मिलान कर चोरी पर लगाम लगाने के निर्देश दिए गए। आबकारी, वन, सिंचाई जैसे विभागों को निर्धारित समय सीमा में राजस्व लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया।