विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि पिछले 11 वर्षों की स्थायी सरकार के कारण देश की वैश्विक स्थिति में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है। उन्होंने आज पुणे में विश्व स्तर पर उभरते अवसरों को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा कि सड़क, रेलवे और मेट्रो सहित ठोस अवसंरचना विकास ने विदेशी निवेश को आकर्षित किया है। चंद्रयान मिशन और टीकाकरण राजनय जैसी उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए श्री जयशंकर ने कहा कि भारत में विशेषकर ब्रिक्स, क्वाड और अन्य वैश्विक साझेदारियों के साथ सहयोग में दुनिया का विश्वास बढा है।