देश आज पंजाब केसरी के नाम से मशहूर स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय को उनकी 96वीं पुण्य तिथि पर याद कर रहा है। साइमन कमीशन के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध मार्च का नेतृत्व करते समय ब्रिटिश पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किये जाने से सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मृत्यु हो गई थी।
पंजाब के मोगा जिले में उनके पैतृक गांव ढुडिके में आज एक श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा समेत कई अन्य लोगों ने लाला जी को श्रद्धांजलि दी।