अक्टूबर 18, 2025 12:53 अपराह्न

printer

देशभर में आज मनाई जा रही है धनतेरस, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने दी शुभकामनाएं

देशभर में आज धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है। आज से दिवाली के उत्सवों की शुरुआत हो जाती है, जिसमें नरक चतुर्दशी, दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज शामिल हैं। धनतेरस को धन त्रयोदशी और धन्वंतरि जयंती के नाम से भी जाना जाता है। इस शुभ दिन पर, लोग भगवान धन्वंतरि, भगवान कुबेर और देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं और  सोने या चांदी की वस्तुएं और नए बर्तन खरीदने के लिए शुभ मानते हैं।

 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने इस अवसर पर लोगों को बधाई दी है और उनके अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य, समृद्धि और उन्‍नति‍ की कामना की है।

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज धनतेरस के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। श्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में इस अवसर पर सभी की खुशी, समृद्धि और अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य की कामना की है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भगवान धन्वंतरि का आशीर्वाद सभी नागरिकों पर बना रहेगा।