दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे आज से सात नवम्बर तक विशेष रेलगाडियों के 195 अतिरिक्त फेरे लगाएगा। यह रेलगाडियां नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन से उपलब्ध होंगी। इन रेलगाडियों में विशेष तौर पर पटना, कटिहार, दरभंगा सहित पूर्व दिशा की ओर जाने वाली रेलगाडियां शामिल हैं।
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने बताया है कि यात्रियों के आरामदायक सफर के लिए पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष एक लाख सत्तर हजार से अधिक अतिरिक्त सीटें उपलब्ध होंगी। उन्होंने आगे बताया कि इन विशेष रेलगाडियों में अनारक्षित श्रेणी के लगभग 54 हजार यात्रियों के लिए भी सीटें बढ़ाई गई हैं।
श्री वर्मा ने बताया है कि यात्रियों की भीडभाड को व्यवस्थित करने के लिए नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर विशेष पंडाल लगाए जा रहे हैं। जहां यात्री टिकट खरीदने के साथ ही आराम कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पूर्व दिशा की ओर जाने वाली सभी विशेष रेलगाडियां प्लेटफार्म नंबर 16 से परिचालित की जाएगी।
श्री वर्मा ने बताया है कि यात्रियों की भीडभाड को व्यवस्थित करने के लिए नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर विशेष पंडाल लगाए जा रहे हैं। जहां यात्री टिकट खरीदने के साथ ही आराम कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पूर्व दिशा की ओर जाने वाली सभी विशेष रेलगाडियां प्लेटफार्म नंबर 16 से परिचालित की जाएगी।