हरियाणा विधानसभा चुनाव के तहत दिल्ली से सटे फरीदाबाद जिले की सभी छह विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना आज शांति से संपन्न हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने मतगणना के दौरान सभी छह विधानसभा मतगणना केंद्रों का दौरा किया। श्री सिंह ने बताया कि जिले के सभी छह मतगणना केंद्रों पर मतगणना उपरांत विजेता रहे प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपे गये। डीएवी स्कूल सेक्टर-14 फरीदाबाद में निर्वाचन अधिकारी शिखा ने फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से विजेता रहे भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल को और श्रीमती सुषमा स्वराज कॉलेज बल्लभगढ़ में बल्लभगढ़ के निर्वाचन अधिकारी मयंक भारद्वाज ने विजेता रहे भाजपा प्रत्याशी मूलचंद शर्मा को सौपा। इनके अलावा बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से विजयी रहे भाजपा प्रत्याशी धनेश अदलखा, एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से विजेता रहे भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार फागना, पृथला विधानसभा क्षेत्र से विजयी कांग्रेस प्रत्याशी रघुबीर तेवतिया और तिगांव विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपे गये।
रिपोटिंग – 1855