दिल्ली से सटे फरीदाबाद के रिटर्निंग अधिकारी और अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा ने नाकों का औचक निरीक्षण किया
दिल्ली से सटे फरीदाबाद के रिटर्निंग अधिकारी और अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा ने अगले महीने की पांच तारीख को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आज एनआईटी विधान सभा क्षेत्र में फ्लाइंग दस्ता और स्टैटिक निगरानी टीमों द्वारा लगे नाकों का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को सुनिश्चित करना और किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि तथा उम्मीदवारों के चुनावी खर्च पर कड़ी नज़र रखना था। श्री शर्मा ने टीमों के अधिकारियों से कहा कि वे मुस्तैद रहें, सभी वाहनों की जांच करें और चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करें।