दिल्ली सरकार शहर के गरीबों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और लगातार उनके उत्थान के लिए कार्य कर रही है। दिल्ली सरकार के सौ दिन पूरा होने के अवसर पर मीडिया से बातचीत में मंत्री आशीष सूद ने कहा कि सरकार ने पिछले 100 दिनों में झुग्गियों में शौचालय और आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के छात्रों के लिए लगभग 19 करोड़ रुपये की छात्रवृति देने जैसे कई क़दम शामिल हैं।
बिजली कटौती पर एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि पिछले पांच सालों में फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई महीने में होने वाली बिजली कटौती, इस वर्ष सबसे कम रही है।