दिल्ली सरकार राजधानी में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ग्रामीण दिल्ली के खेतों में बायो डी-कंपोजर का निःशुल्क छिड़काव करवाएगी। इस छिड़काव से धान की पराली को गलाया जाएगा, ताकि शहर के वायु प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके। इस संबंध में दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय ने आज कृषि विभाग और पूसा कृषि अनुसंधान संस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया है कि बायो डी-कंपोजर का छिड़काव इस महीने के अंतिम सप्ताह से शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए सभी संबंधित विभागों को जरूरी निर्देश भी दे दिए गए हैं।