दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने आज शहर के जनकपुरी इलाके में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बांटे। इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री सूद ने कहा कि दिल्ली सरकार हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण, सुलभ और सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत दिए जा रहे 5 लाख के स्वास्थ्य सुरक्षा के अतिरिक्त दिल्ली सरकार भी 5 लाख का टॉप-अप कवर प्रदान करेगी। इस तरह प्रत्येक लाभार्थी को कुल 10 लाख तक की स्वास्थ्य सुरक्षा उपलब्ध होगी। श्री सूद ने कहा कि दिल्ली के नागरिक अब बेझिझक और बिना किसी बाधा के दिल्ली और देश के अन्य राज्यों में भी सूचीबद्ध अस्पताल में अपना इलाज करा सकेंगे, जिससे इलाज की गुणवत्ता और पहुंच दोनों सुनिश्चित होंगी।
Site Admin | मई 18, 2025 5:49 अपराह्न
दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने आज शहर के जनकपुरी इलाके में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बांटे
