दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने आज दिल्ली सचिवालय में वर्ल्ड पुलिस और फायर गेम्स 2025 में भाग लेने जा रहे भारतीय अग्निशमन दल को विजयी होने की शुभकामनाएं दी। श्री सूद ने कहा कि यह प्रतियोगिता पिछले 42 वर्षों से नियमित रूप से आयोजित की जा रही है, लेकिन यह पहला अवसर है जब भारतीय अग्निशमन सेवाओं का एक संगठित दल इसमें अंतरराष्ट्रीय मंच पर भाग लेने जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन इस महीने की 27 तारीख से अगले महीने की 7 तारीख तक अमरीका में किया जाएगा। इस दौरान दल के सदस्य स्टेयर रन, फायर फाइटर चैलेंज, अल्टीमेट फायर फाइटर तथा मस्टर ड्रिल जैसी स्पर्धाओं में अपने कौशल और दमखम का प्रदर्शन करेंगे।