दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार प्रदूषण नियंत्रित करने को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के लिए प्रदूषण केवल खबरों में बने रहने का विषय है। श्री सचदेवा ने कहा कि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पराली जलाने पर रोक लगाना आवश्यक है लेकिन श्री राय ने अबतक कोई गंभीर कदम नहीं उठाया है।
श्री सचदेवा ने कहा है कि प्रदूषण बढ़ाने में वाहनों से कहीं अधिक दिल्ली की बदहाल सड़कें जिम्मेदार हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार को रेड़ लाइट ऑन और इंजन ऑफ जैसे कार्यक्रमों पर पैसा बर्बाद करने की जगह बदहाल सड़कों पर ध्यान देना चाहिए था।