दिल्ली विश्वविद्यायल छात्रसंघ-डूसू चुनाव 2024-25 की मतगणना 25 नवंबर को की जाएगी। डूसू चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रोफेसर सत्यपाल सिंह ने बताया कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने सभी विकृतियां दूर करने की शर्तों पर दिल्ली विश्वविद्यालय को 26 नवंबर या उससे पहले मतगणना करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि सुबह के कॉलेजों/विभागों/संस्थानों/केंद्रों को सवेरे 08:00 बजे से और शाम के कॉलेजों/विभागों/संस्थानों/केंद्रों को दोपहर 02:00 बजे से मतगणना शुरू करने का निर्देश दिया गया है।