दिल्ली विधान सभा इस महीने की 18 तारीख से नव-निर्वाचित सदस्यों के लिए दो दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन करेगी। इस कार्यक्रम का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे।
कार्यक्रम का उद्देश्य विधायकों को संसदीय प्रक्रिया, आचार संहिता और सुशासन की सर्वोत्तम प्रथाओं की जानकारी प्रदान करना है। इस कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे, जिनमें दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिस्ट, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और नेता प्रतिपक्ष आतिशी शामिल होंगी।
विधान सभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह अभिविन्यास कार्यक्रम विधायकों की विधायी क्षमताओं को सुदृढ़ करने की एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि विधायकों को इस कार्यक्रम से संसदीय प्रक्रियाओं, विधायी मसौदा तैयार करने और सार्थक बहसों की महत्ता को समझने में सहायता मिलेगी, जिससे वे विधानसभा में प्रभावी रूप से भाग ले सकेंगें।
संसदीय अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान फॉर डेमोक्रेसीज़ के विशेषज्ञ नवनिर्वाचित विधायकों को संसदीय प्रक्रियाओं और नियमों पर प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा संचालित व्याख्यानों, पैनल चर्चाओं और संवादात्मक सत्र होंगे, जिसमें सुशासन, नीति निर्माण और विधायी ढांचे पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।