दिल्ली विधानसभा के दो दिवसीय सत्र के अंतिम दिन आज सत्ता पक्ष ने विधवा और बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन का सदन में मुद्दा उठाया। सदन में आज दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी के आज हुए चुनाव का मुद्दा भी उठा। इस चुनाव के विरोध में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने विधानसभा परिसर के बाहर शांतिपूर्ण धरना भी दिया और विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल को भी अपनी आपत्ति दर्ज करवाई।
वहीं, सदन में विपक्ष के नेता और भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि निगम में स्टैंडिंग कमेटी न होने से निगम ठीक से काम नहीं कर रहा है।