दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भारत निर्वाचन आयोग ने संविधान अधिसूचना और निर्वाचित प्रत्याशियों की सूची दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को सौंप दी है। यह सूची भारत निर्वाचन आयोग के प्रधान सचिव अजय कुमार और दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. एलिस वाज़ द्वारा प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के सचिव बी. सी. पात्रा और दिल्ली के विशेष मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार भी उपस्थित थे। दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने बताया कि इस प्रस्तुतिकरण के साथ, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया अब औपचारिक रूप से संपन्न हो गई है।