दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा और सांसद मनोज तिवारी ने आज आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का चुनावी गीत जारी किया। इस अवसर पर श्री सचदेवा ने कहा कि पार्टी का यह चुनावी गीत दिल्ली की एक ऐसी सरकार के ख़िलाफ़ है जो दिल्ली में झूठ, भ्रम और नकारात्मक राजनीति करती है।
वहीं, श्री तिवारी ने कहा कि पार्टी का यह गीत, दिल्ली की जनता की आवाज़ है। उन्होंने दावा किया कि इस गीत के साथ दिल्लीवासी पांच फरवरी को सत्ता परिवर्तन करेंगे।