दिल्ली मेट्रो रेल निगम- डीएमआरसी ने बताया है कि रखरखाव कार्य के कारण मेट्रो की येलो लाइन के विधानसभा और सिविल लाइन स्टेशन पर प्रवेश, कल सुबह छह बजकर 40 मिनट तक बंद रहेगा। इस दौरान, दिल्ली विश्वविद्यालय और कश्मीरी गेट स्टेशन के बीच भी मेट्रो सेवा उपलब्ध नहीं रहेगी। दिल्ली विश्वविद्यालय से मिलिनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम के लिए पहली मेट्रो ट्रेन सुबह छह बजे के बजाय, पौने सात बजे उपलब्ध होगी। वहीं, कश्मीरी गेट स्टेशन से समयपुर बादली के लिए पहली ट्रेन सुबह छह बजकर 52 मिनट पर चलेगी।