दिल्ली मेट्रो रेल निगम-डीएमआरसी कल से भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले-आईआईटीएफ के टिकटों की बिक्री शुरू करेगा। डीएमआरसी के अनुसार मेट्रो स्टेशनों पर ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड में टिकट उपलब्ध रहेंगे। आईआईटीएफ के टिकटों की बिक्री दिल्ली मेट्रो के 55 प्रमुख स्टेशनों पर कल से 27 नवंबर तक की जाएगी। मेले के टिकटों की कीमतें विभिन्न श्रेणियों और दिनों के अनुसार निर्धारित की गई है।
इसके अलावा, डीएमआरसी ने बताया है कि ऑनलाइन टिकट बिक्री दिल्ली मेट्रो रेल निगम की “दिल्ली सारथी” और “डीएमआरसी मोमेन्टम 2.0” ऐप पर 11 नवंबर से शुरू हो चुकी है, जिस पर एक व्यक्ति एक दिन में 10 टिकट ही खरीद सकता है।