दिल्ली मेट्रो रेल निगम-डीएमआरसी ने आज फेज-4 के गोल्डन लाइन पर तुगलकाबाद एयरफोर्स लॉन्चिंग शाफ्ट और माँ आनंदमयी मार्ग के बीच की सबसे लंबी भूमिगत सुरंग का निर्माण पूरा कर लिया है। डीएमआरसी ने बताया कि यह सुरंग तुगलकाबाद-एयरपोर्ट कॉरिडोर के हिस्से के रूप में बनाई जा रही है। डीएमआरसी ने कहा कि यह सुरंग 105 मीटर लंबी सुरंग बोरिंग मशीन से बनाई गई है। निगम ने बताया कि यह सुरंग औसतन 16 मीटर गहरी बनाई गई है और इसमें एक हजार आठ सौ 94 रिंग्स लगाए गए हैं।
Site Admin | दिसम्बर 4, 2024 7:16 अपराह्न | DMRC
दिल्ली मेट्रो रेल निगम-डीएमआरसी ने आज फेज-4 के गोल्डन लाइन पर तुगलकाबाद एयरफोर्स लॉन्चिंग शाफ्ट और माँ आनंदमयी मार्ग के बीच की सबसे लंबी भूमिगत सुरंग का निर्माण पूरा कर लिया है
