दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन-डीएमआरसी ने यात्रियों की संख्या में बड़ी वृद्धि को देखते हुए सभी मेट्रो लाइनों पर अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन की शुरुआत की है। डीएमआरसी ने बताया कि इससे मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों को सुविधा होगी और मेट्रो में होने वाली भीड़ को कम किया जा सकेगा। डीएमआरसी के अनुसार, 20 अगस्त को 77 लाख से अधिक यात्रियों ने दिल्ली मेट्रो से यात्रा की जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। वहीं, इस महीने की नौ तारीख से 12 तारीख तक मेट्रो में 73-77 लाख यात्रियों ने मेट्रो का उपयोग किया।