दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन – डीएमआरसी ने आज फेज-4 के अंतर्गत तुगलकाबाद-एयरोसिटी कॉरिडोर पर मां आनंदमयी मार्ग और तुगलकाबाद रेलवे कॉलोनी स्टेशन के बीच भूमिगत सुरंग का निर्माण पूरा कर लिया। इस सुरंग को गोल्डन लाइन के नाम से भी जाना जाता है।
सुरंग बोरिंग मशीन का निर्माण कार्य दिल्ली के परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह की मौजूदगी में पूरा हुआ। डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। इस नई सुरंग का निर्माण लगभग 18 मीटर की औसत गहराई पर किया गया है। सुरंग में लगभग 566 रिंग लगाई गई हैं, जिनका आंतरिक व्यास 5 दशमलव 8 मीटर है।