दिल्ली के जनपथ में आज से तीसरे विरासत साड़ी महोत्सव की शुरूआत हुई। वस्त्र मंत्रालय के अनुसार, यह मेला देश के हथकरघा कारीगरों, साड़ी डिजाइनरों और खरीदारों को एक साथ लाने का अवसर होता है। चौदह दिन के इस महोत्सव में साड़ी बनाने की पुरानी परंपरा पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इससे हथकरघा कारीगरों की आय बढ़ेगी।
यह महोत्सव सुबह 11 से रात 8 बजे तक खुला रहेगा।
देश के हथकरघा क्षेत्र से 35 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलता है।