दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और लोक निर्माण विभाग मंत्री प्रवेश वर्मा ने आज बारापुल्ला और कुशाक तथा सुनहरी पुल्ला डिपो के पास जल निकासी की स्थिति की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा नालों की साफ-सफाई कीउचित व्यवस्थ नहीं है, जिसके कारण जल निकासी की भी समस्या है। उन्होंने पिछली सरकारों पर आरोप लगाया कि नालों की सफाई को कभी गंभीरता से नहीं लिया गया। श्रीमती गुप्ता ने कहा कि हम सुबह से ही एक टीम के रूप में काम कर रहे हैं और जल निकासी की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि दिल्ली के लोगों को भविष्य में जलभराव जैसी समस्याओं का सामना न करना पड़े।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब बड़े नाले साफ नहीं किए जाते हैं, तो सड़कें जाम हो जाती हैं। हमने आज तीन नालों का निरीक्षण किया है। हम सुनिश्चित करेंगे कि मानसून के दौरान दिल्ली में बाढ़ न आए! वहीं, दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा सम्बंधित विभागों को दिये गये निर्देश से काम में तेजी आएगी।