दिल्ली में आज 917 झुग्गी बस्तियों सहित लगभग सात हजार पोलिंग बूथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने प्रधानमंत्री के “मन की बात” कार्यक्रम को सुना। दिल्ली भाजपा ने अपने प्रत्येक रविवार को चल रहे झुग्गी विस्तार अभियान को मन की बात कार्यक्रम सुनने की श्रृंखला से जोड़ा और इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा और अन्य नेता कार्यक्रमों में शामिल हुए।
श्री नड्डा और श्री सचदेवा पूर्वी दिल्ली की कृष्णा नगर विधानसभा के मुल्तानी मोहल्ले की सफेदा बस्ती में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री नड्डा ने कार्यक्रम के बाद सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाऐ दीं और कहा की मन की बात हमे नित नई जानकारी प्रदान करता है।
श्री सचदेवा ने इस दौरान कहा की प्रधानमंत्री हमें “मन की बात” कार्यक्रम से जहाँ समाज, देश, ज्ञान, विज्ञान के नित नये पहलू समझाते हैं, वहीं जनता से राजनीति से हटकर रिश्ता स्थापित करने के लिए प्रेरित करते हैं।