दिल्ली में छठ महापर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार ने शहर के विभिन्न इलाकों में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए छठ घाटों का निर्माण किया है। उन्होंने छठ पर्व के अवसर पर छठी मईया से प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि का कामना की।
इस बीच, पूर्वी दिल्ली की गीता कॉलोनी में सरकार द्वारा बनाए गए कृत्रिम घाटों में पानी नहीं होने की शिकायत के चलते श्रद्धालुओं ने विरोध प्रदर्शन किया।