दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले लोगों को जागरूक करने के लिए राज्य चुनाव आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन-ईवीएम और वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल-वीवीपैट की जानकारी दी जा रही है।
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. कृष्णमूर्ति ने बताया है कि इस अभियान के तहत दिल्ली के सभी 11 जिलों में 70 मोबाइल वैन तैनात की गई हैं, जिनके माध्यम से नागरिकों को मतदान प्रक्रिया और मशीनों का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान किया जा रहा है। श्री कृष्णमूर्ति ने बताया है कि यह जागरूकता अभियान प्रत्येक लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले आयोजित किया जाता है। इसका उद्देश्य नागरिकों को ईवीएम और वीवीपैट की मूल विशेषताओं की जानकारी देने के साथ-साथ, उन्हें वोट डालने की प्रक्रिया के बारे में शिक्षित करना है।