दिल्ली पुलिस ने शहर के उत्तर-पश्चिम ज़िले से 18 अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा है, जिनमें 6 व्यस्क और 12 बच्चे शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के वजीरपुर जे.जे. कॉलोनी क्षेत्र में कुछ अवैध बांग्लादेशी रह रहे हैं जो लगातार अपना ठिकाना बदल रहे हैं। पुलिस के अनुसार इस सूचना के आधार पर उन्होंने गहन अभियान चलाया और ये सफलता हासिल की। पुलिस ने बताया कि ये लोग बिना किसी वैध दस्तावेज़ के भारत में रह रहे थे और इनके पास से चार बांग्लादेशी आईडी और एक मोबाइल फ़ोन बरामद किया गया है।
Site Admin | जून 4, 2025 6:01 अपराह्न
दिल्ली पुलिस ने शहर के उत्तर-पश्चिम ज़िले से 18 अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा है
