दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त कर एक अंतरराज्यीय अवैध शराब आपूर्तिकर्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में छह हजार पांच सौ पचास अवैध शराब के क्वार्टर बरामद किए हैं। दिल्ली पुलिस ने बताया कि यह शराब हरियाणा में ब्रिकी के लिए इस्तेमाल होने वाली थी। पुलिस की टीम ने अवैध शराब के परिवहन के लिए इस्तेमाल किए जा रहे एक टेम्पो को भी जब्त किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी पहले भी दिल्ली उत्पाद शुल्क अधिनियम के दो मामलों में शामिल रहा है।
Site Admin | अगस्त 24, 2024 7:18 अपराह्न | Delhi Police
दिल्ली पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की
