दिल्ली पुलिस के द्वारका ज़िले की टीम ने पिछले महीने देश में अवैध रूप से रह रहे 14 विदेशी नागरिकों को पकड़ा है। पुलिस ने बताया है की ये सभी नागरिक अपनी वीज़ा अवधि समाप्त होने के बाद भी देश में अवैध रूप से रह रहे थे। पुलिस के अनुसार इन सभी नागरिकों को विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद उनके देश वापस भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।