दिल्ली पुलिस ने कई वर्षों से दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांगलादेश के 66 नागरिकों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया है कि पश्चिमोत्तर दिल्ली में बिना किसी वैध दस्तावेज के रह रहे इन बांगलादेशियों को वापस भेजने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने जांच शुरू करने और इनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय से भी तालमेल किया है।
ये सभी नागरिक अवैध रूप से भारत में घुस आए थे और वीज़ा तथा आव्रजन नियमों का उल्लंघन करते हुए रह रहे थे। पुलिस ने बताया है कि विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय इन्हें बांग्लादेश भेजने के लिए कानूनी और दस्तावेजी कार्रवाई पूरा कर रहा है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन्हें बांगलादेश भेज दिया जाएगा।