दिल्ली पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ एक विशेष अभियान के अंतर्गत राजस्थान और गुजरात से आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी लोगों से ऑनलाइन स्टॉक मार्केट निवेश़, व्हाट्सएप और टेलीग्राम ऐप के माध्यम से घर से ऑनलाइन कार्य और हरिद्वार के पतंजलि वेलनेस सेंटर में कमरा बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी किया करते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से आठ मोबाइल फोन और आठ सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। इसके अतिरिक्त इन मामलों में इस्तेमाल कथित बैंक खातों में लेनदेन और रखे गए लगभग ढ़ाई करोड़ रुपये पाए गए।