अक्टूबर 6, 2024 7:36 अपराह्न | Delhi Police

printer

दिल्‍ली पुलिस ने आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया

 

    दिल्‍ली पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ एक विशेष अभियान के अंतर्गत राजस्‍थान और गुजरात से आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी लोगों से ऑनलाइन स्टॉक मार्केट निवेश़, व्हाट्सएप और टेलीग्राम ऐप के माध्यम से घर से ऑनलाइन कार्य और हरिद्वार के पतंजलि वेलनेस सेंटर में कमरा बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी किया करते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से आठ मोबाइल फोन और आठ सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। इसके अतिरिक्‍त इन मामलों में इस्‍तेमाल कथित बैंक खातों में लेनदेन और रखे गए लगभग ढ़ाई करोड़ रुपये पाए गए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….