दिल्ली पुलिस ने आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी के रोहिणी इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक विद्यालय के बाहर हुए विस्फोट के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज की है।
विस्फोट की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम घटना स्थल पर पहुंची, जहां उसे विद्यालय की दीवार क्षतिग्रस्त मिली और पास की एक दुकान का शीशा तथा एक कार भी क्षतिग्रस्त मिले। इस घटना में किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। केंद्रीय एजेंसियों ने घटना की जांच के लिए घटनास्थल से साक्ष्य और नमूने एकत्र किए हैं।
इस घटना पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा है कि कई एजेंसिया जांच कर रही है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री सक्सेना ने कहा कि वह इस घटना पर लगातार नजर रख रहे हैं और उन्होंने आरोपियों को न्याय के कटघरे में लाने का आश्वासन देते हए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।