दिल्ली पुलिस ने अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों को भारत में बसाने में मदद करने वाले एक नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने आठ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया, छह को निर्वासित किया गया और चार को जांच के दायरे में रखा है। इस अभियान में जाली दस्तावेज बनाने, आश्रय प्रदान करने और अवैध धन हस्तांतरण में शामिल आठ भारतीय नागरिकों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है। मीडिया के साथ बातचीत में दक्षिणी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने कहा कि अभी तक हमने दर्ज मामले के संबंध में 18 बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई की है, जिनमें से आठ को गिरफ्तार किया गया है।
Site Admin | मार्च 22, 2025 6:46 अपराह्न
दिल्ली पुलिस ने अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों को भारत में बसाने में मदद करने वाले एक नेटवर्क का पर्दाफाश किया है
