दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल का अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ अभियान जारी है। पुलिस ने इसी अभियान के तहत एक अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आज बताया कि कथित आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में उनके पास से आठ पिस्तौल जब्त की गई। इन हथियारों को मध्य प्रदेश के खरगौन से तस्करी कर दिल्ली-एनसीआर में बेचा जाना था। दिल्ली पुलिस ने बताया कि राजधानी और आसपास के राज्यों में विभिन्न अपराधों में अवैध हथियारों के इस्तेमाल के चलते दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल का अभियान लगातार जारी है जिससे अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सके।