दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने राजधानी के विजय घाट क्षेत्र से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब 23 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता का गांजा जब्त किया गया है, जिसकी भारतीय बाजार में अनुमानित कीमत 12 लाख रूपये आंकी गई है। इसके अलावा, मादक पदार्थ की आपूर्ति में इस्तेमाल की जाने वाली एक कार भी जब्त की गई है।
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स के उपायुक्त भीम सिंह ने बताया कि इन सभी आरोपियों को वाहनों की जांच के दौरान पकड़ा गया है। ये सभी आरोपी आंध्र प्रदेश से मादक पदार्थ खरीदकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में इसकी आपूर्ति करते थे।