दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज एक सक्रिय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह का पर्दाफ़ाश किया है। पुलिस के अनुसार तस्करों के पास से दो किलो से अधिक मादक पदार्थ बरामद किया गया है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग एक करोड़ से अधिक है। इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन मुख्य तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई में हिमाचल प्रदेश के कसोल क्षेत्र से मादक पदार्थ की खेती करने वाले एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।
Site Admin | मई 25, 2025 8:11 अपराह्न
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज एक सक्रिय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह का पर्दाफ़ाश किया
