दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने एक फार्मा ड्रग-तस्करों के गिरोह का पर्दाफाश कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर में सक्रिय यह गिरोह ट्रामाडोल-टैबलेट और कोडीन आधारित सिरप की तस्करी में शामिल था। पुलिस ने बताया है कि इस कार्रवाई में आरोपियों के पास से कुल दो हजार तीन सौ साठ ट्रामाडोल-आधारित कैप्सूल, 135 कोडीन आधारित सिरप और पांच मोबाइल ज़ब्त किये गए हैं।