दिल्ली नगर निगम के 15 पार्षदों ने आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इन पार्षदों ने पार्टी से इस्तीफा देकर इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी बनाने का फैसला किया है। जिन पार्षदों ने इस्तीफा दिया है उनमें हेमनचंद गोयल, दिनेश भारद्वाज, हिमानी जैन, उषा शर्मा, साहिब कुमार, राखी कुमार, अशोक पांडेय, राजेश कुमार, अनिल राणा, देवेंद्र कुमार, हिमानी जैन का नाम शामिल है। पार्षद हिमानी जैन ने कहा कि 15 पार्षदों ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले ढाई साल में निगम में कोई काम नहीं हो पाया। श्रीमती जैन ने कहा कि इस्तीफा देने वाले सभी पार्षदों ने एक नई पार्टी बनाई है क्योंकि सभी को दिल्ली के विकास के लिए काम करना है।
Site Admin | मई 17, 2025 5:55 अपराह्न
दिल्ली नगर निगम के 15 पार्षदों ने आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया
