दिल्ली जल बोर्ड ने बताया है कि पश्चिमी दिल्ली क्षेत्र में मुख्य पाईप लाइन को अन्य पाइप लाइनों से जोड़ने के कार्य के चलते, दिल्ली के कई क्षेत्रों में कल और परसों जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।
जिन क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति प्रभावित होगी उनमें रोहिणी सेक्टर – सात, आठ, नौ, ग्यारह, तेरह, बाइस, तेइस और पच्चीस, मधुबन चौक, मंगोलपुरी, सुल्तानपुरी, पश्चिम विहार, मेजर भूपेंद्र सिंह नगर, महावीर नगर, कृष्णा पार्क, जनकपुरी और आसपास क्षेत्र शामिल हैं।
जल बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करें। लोग पानी के टैंकर के लिए जल बोर्ड को इन नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं– 1 9 1 6, 2 8 5 2 1 1 2 3 और 1 8 0 0 1 2 1 7 7 4 4 .