राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम-एनसीआरटीसी द्वारा आज से दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर खंड के बीच ट्रायल रन शुरू कर दिया है। इस खंड पर मेट्रो के सफल परीक्षण के बाद, नमो मेट्रो के माध्यम से यात्री दिल्ली से सीधा मेरठ की यात्रा कर सकेंगे।
इस अवसर पर एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस ट्रायल के तहत सिविल स्ट्रक्चर की संगत की जांच के लिए नमो भारत ट्रेन को मैन्युअल तरीके से चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जैसे-जैसे यह परीक्षण आगे बढ़ेगा, अन्य परीक्षण को भी शुरू किया जायेगा।
एनसीआरटीसी ने बताया है कि साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर के बीच के खंड की कुल लंबाई लगभग 12 किलोमीटर है। इस सेक्शन के संचालित होने पर यात्रियों के लिए नमो भारत रेल सेवा न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक उपलब्ध हो जाएगी, जिसके बाद यात्री लगभग 40 मिनट से भी कम समय में न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ और मेरठ साउथ से न्यू अशोक नगर दिल्ली, निर्बाध और तेज़ गति से पहुँच सकेंगे।